PM Modi addressed 775 public gathering in 41 months | वनइंडिया हिंदी

2017-10-24 24

Prime Minister Narendra Modi is known for his public speaking. But do you know how many speeches he has delivered since taking charge as PM? He made 775 speeches in 41 months. Arrording to ET report, available resources on PM Modi's personal website and the PIB, and spoke to senior Union ministers and officials who have worked closely with him, to get a better understanding of the PM's love for public oratory. But first, the maths Modi has made nearly 19 speeches every month since he became PM. Watch this video for more details.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब वह किसी कार्यक्रम के तहत जनता के साथ संवाद नहीं किया है। आम तौर पर पीएम मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में या फिर विदेशों का दौरा करते रहते हैं, इस दौरान पीएम वहां मौजूद लोगों संबोधित भी करते हैं।लेकिन शायद आप इस बात से अनजान होंगे कि पीएम ने अब तक कितनी सभाओं को संबोधित किया है। दरअसल इसी बात पर ईकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पीएम मदी हर महीने करीब 19 भाषण देते हैं और हर तीन दिन में दो सार्वजनिक सभाएं करते हैं। पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |